आजकल कहां हैं मप्र की यह विचारवान नेत्री ?
रविन्द्र जैन वरिष्ट संपादक
आजकल कहां हैं मप्र की यह विचारवान नेत्री ? मप्र कांग्रेस के पास एक तेजतर्रार , धारदार व विचारवान नेता हुआ करती थीं , उनका नाम है मीनाक्षी नटराजन, मीनाक्षी भाजपा के दिग्गज नेता लक्ष्मीनारायण पांडे को हराकर लोकसभा पहुंची थीं । विचारक व चिन्तक के रूप में मीनाक्षी ने अपनी अलग पहचान बनाई थी । वे मप्र में एनएसयूआई और युवक कांग्रेस में सक्रिय रहीं । राहुल गांधी की युवा टीम में भी शामिल थीं । मुझे इतना पता है कि कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे , तब मीनाक्षी नटराजन ने कई बार उनसे मिलने का समय मांगा , लेकिन समय नहीं मिला था । फिलहाल मीनाक्षी राजनीतिक परिदृश्य से लगभग गायब हैं ।