प्रमोद कृष्णम बोले-राज्य कांग्रेस की रार का फैसला शीघ्र
जयपुर । कांग्रेस के नेता और प्रियंका गांधी वाड्रा के नजदीकी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णान ने आज विधानसभाअध्यक्ष सीपी जोशी से करीब दो घंटे की चर्चा के बाद मीडिया को कह दिया कि राजस्थान में गहलोत और सचिन पायलट की रार का फैसला अब शीघ्र होने वाला है उन्होने संकेत से साफ है कि पिछले दिनों सीपी जोशी को गहलोत गुट के 70 विधायकों ने 26 सितंबर को अपने दे दिए थे इसके साथ ही प्रदेश में लोकतांत्रिक व्यवस्था से सरकार नहीं चलाने के विरोध में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां की अगुवाई में ज्ञापन दिया गया था मामला अभी तक वही अटका हुआ है जिसका खुलासा आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी नहीं किया इतना ही कहा कि राजस्थान के बारे फैसला शीघ्र होने वाला है। राजस्थान में कांग्रेस का हर एमएलए कांग्रेस नेतृत्व के फैसले के साथ खड़ा है।
उन्होने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के फैसले को हर एमएलए मानेगा। उसमें सचिन पायलट, अशोक गहलोत, सीपी जोशी भी हैं। एमएलए तो सब हैं। यहां जो कुछ हुआ वह खडग़े साहब की मौजूदगी में हुआ। यहां ऑब्जर्वर आए थे। इनमें खडग़े और अजय माकन थे। यहां पर जो कुछ हुआ। उसमें किसी दूसरे को कुछ कहने की जरूरत नहीं है। खडग़े साहब खुद मौजूद थे। कांग्रेस नेतृत्व के सब संज्ञान में है। कांग्रेस नेतृत्व जो भी फैसला लेगा वह सब परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लेगा और जल्दी लेगा। गहलोत समर्थक विधायकों के इस्तीफे पर कहा किस एमएलए ने इस्तीफा दिया है। यह तो स्पीकर ही बाता सकते हैं। स्पीकर भी मानते हैं कि कांग्रेस लीडरशिप का फैसला पार्टी का हर विधायक मानेगा। सियासी विवाद के जिम्मेदार तीन नेताओं को नोटिस के बाद अब एक्शन पेंडिंग होने के सवाल पर आचार्य प्रमोद ने कहा कि जिन्हें कार्रवाई करनी है वे जाने। इतना तय है कि राजस्थान को बहुत जल्द अच्छा सवेरा देखने को मिलेगा। राहुल गांधी की यात्रा के अच्छे परिणाम आने वाले हैं। आचार्य प्रमोद ने राजेंद्र गुढ़ा के सचिन पायलट को मंत्री नहीं बनाने पर चुनावों में कांग्रेस के कार में बैठने जितने ही विधायक आने के बयान पर आचार्य प्रमोद ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का फैसला होगा वह राजस्थान की जनता की भावनाओं का सम्मान करने वाला होगा।