विद्युत पोल्स पर से हटाई गई अवैध एरियल केबल
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देशों की अनुपालना में नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा सांगानेर थाना पुलिया से चौरडिया पेट्रोल पम्प एवं सांगानेर स्टेडियम से सांगानेर जोन के बाहर मुख्य बाजार तक सम्पूर्ण विद्युत पोल से अवैध एरियल केबल को संयुक्त कार्यवाही कर हटाया गया।
आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि जयपुर शहर के सौन्दर्यकरण को देखते हुये नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर ऐसे मार्गो पर जहां अनाधिकृत नियम विरूद्ध एरियल केबल लगाये गये है उनकों हटाने की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही ऐसे स्थानों पर विजिलेस टीम द्वारा गश्त भी करवाई जायेगी। जिससे अवैध केबल लगने की पुनरावृत्ति ना हो सके। उपायुक्त राजस्व प्रथम जनार्दन शर्मा ने बताया कि लाइसेंस शाखा, सांगानेर जोन की विद्युत, मुख्यालय की गैराज शाखा की टीम एवं सर्तकता शाखा के जाप्ते के साथ विभिन्न टेलीकॉम सेवा प्रदाता कम्पनी एवं अन्य डिजिटल केबल सर्विस प्रोवाइडर द्वारा नगर निगम के विद्युत पोल्स पर लगाई गई अवैध एरियल केबल एवं नियम विरूद्ध एरियल केबल को संयुक्त टीमों द्वारा अभियान चलाकर हटाया गया। अभियान के तहत संयुक्त टीम द्वारा प्रत्येक पोल से 60 से अधिक अवैध एरियल केबल हटाई गई।अभियान के तहत सांगानेर थाना फ्लाई ओवर के पास से सांगानेर स्टेडियम व अन्य मुख्य मार्ग पर कार्यवाही करते हुए अवैध एरियल केबल कटिंग की कार्यवाही करते हुए जप्त करने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही मौके पर अवैध रूप से केबल लगाते हुये पाये गये व्यक्तियों से केबल को जप्त किया गया।