लखनऊ । योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह गुरुवार को जब नामांकन कराने जा रहे थे तो एक शख्स ब्लेड और जहर लेकर उनके नजदीक पहुंच गया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि उसने ब्लेड से हमले का प्रयास किया तो वहीं पुलिस ने कहा है कि आरोपी ने आत्महत्या की कोशिश की।  हमलावर को दबोच लिया गया है। उसके पास सल्फास की गोलियां भी मिली हैं। सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज में शहर पश्चिमी सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। गुरुवार को वह नामांकन के लिए निकले थे। वह इसके लिए मुंडेरा स्थित कार्यालय से निकले और धूमनगंज इलाके में भीड़ से निककर हिमांशु नामक का एक युवक उनके करीब पहुंच गया। बताया जा रहा है कि उसने ब्लेड से वार करने की कोशिश की। हालांकि, समय रहते वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने हमलावर को दबोच लिया। उसकी पिटाई की गई और पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस ने हमले की बात से इनकार किया है। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि एक सिरफिरा युवक सल्फास का पैकेट लेकर वहां पहुंचा था। युवक ने आरोप लगाया कि मंत्री ने उसका काम नहीं किया। उसने ब्लेड से सल्फास का पैकेट फाड़ दिया और गोली खाकर आत्महत्या करने की धमकी दी। इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया। हमले की बात गलत है। पुलिस सिरफिरे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।