भोपाल। राजधानी के बागसेवनिया थाना इलाके मे स्थित आरआरएल तिराहा पर ट्रैन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो जाने की घटना प्रकाश मे आई है। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस का अनुमान है, कि मृतक युवक रेल्वे पटरी क्रास करते समय ट्रैन की चपेट में आया है। पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भेजते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 9 बजे सूचना मिली थीृ कि आरआरएल तिराहे पर किसी युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शुरुआती छानबीन के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक की तलाशी मे उसके पास से आधार कार्ड मिला था। आधार कार्ड के अधार पर पुलिस ने उसकी पहचान जटाते हुए उसके परिवार वालो को हादसे की जानकारी दी। मृतक की पहचान ईश्वर नगर झुग्गी बस्ती मे रहने वाले 38 वर्षीय सतीश बराठे पिता काशीराम बराठे के रूप में हुई है। मृतक के परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि सतीष एमपी नगर में किसी दुकान पर प्राइवेट काम करता था, ओर उसे शराब की लत थी। वहीं घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर शराब की दुकान होने के कारण पुलिस का अनुमान है कि सतीश शराब पीकर घर लौट रहा होगा, इसी दोरान पटरी पार करते समय वेा हादसे का शिकार हो गया। पुलिस शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपते हुए आगे की पडताल कर रही है।