जयपुर के कालवाड़ इलाके में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के दौरान फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े जाने के डर से एक युवक पत्थरों की गहरी खान में उतर गया। युवक भागने के चक्कर में अनमान नहीं लगा पाया कि आगे 150 फीट गहरी खान है। युवक के खान में फंसने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खान की गहराई देखकर अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल गए।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अजमेर निवासी हरिराम गुर्जर फर्जी दस्तावेज लेकर भर्ती में शामिल होने पहुंच गया। युवक पर संदेह होने पर जवानों ने उसे रोक लिया और एक तरफ बिठा दिया। कार्रवाई के डर से हरिराम भर्ती कैंपस से फरार हो गया और पास में ही डेढ़ सौ फीट गहरी पत्थर की खान में उतर गया। जैसे ही लोगों को पता चला कि एक युवक खान में फंस गया है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।युवक हरीराम पत्थर की खान में बीच मझधार में ही वह अटक गया। सूचना पर कालवाड़ थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे तो खान में काम कर रहे मजदूर भी मौके पर आ गए। विक्रम नाम के मजदूर ने रस्सी के सहारे जाकर युवक हरिराम को बचा लिया। फिलहाल युवक को पुलिस थाने लेकर पहुंची है। उससे पूछताछ की जा रही है।