फैसला : पेट्रोल-डीजल के लिए 25 अक्टूबर से पीयूसी अनिवार्य नहीं
राजधानी में 25 अक्टूबर से पेट्रोल पंप पर ईंधन लेने के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के फैसले को फिलहाल रोक लिया गया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस विषय में पेट्रोल डीलर एसोसिएशन की सिफारिश पर जल्द ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बातचीत कर निर्णय लिया जाएगा।मंत्री ने कहा है कि पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने कानून और व्यवस्था को लेकर सिफारिशें दी हैं। इसे लेकर सीएम के साथ चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। पेट्रोल पंप पर ईंधन के लिए पीयूसी की आवश्यकता को लेकर बीते एक अक्टूबर को घोषणा की गई थी।