प्रेषक.. लिंगम चिरंजीव राव इच्छापुरम

इच्छापुरम-  विगत बीस वर्षों से चली आ रही तायकांडो प्रशिक्षण के रूप मे यह शहर बहुत से अच्छे परिणामों के साथ हर वर्ष इस प्रशिक्षण के माध्यम से एक स्पोर्ट्स कोटा के अधीन एक बालिका को मेडिकल मे सीट मिलना, साथ ही बहुत सी बालिकाओं के उच्च स्तरीय प्रदर्शन के कारण और उनके लगातार किये जा रहे जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं मे गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल प्राप्त करते हुए अपनी जिविका चलाने के उपक्रम मे अनेकों स्कूलों मे इसका प्रशिक्षण दे रही है..उसी प्रकार बालकों ने भी पोलीस विभाग मे सब इंस्पेक्टर के पदो की परीक्षाओं मे अपने कौशल दिखाते आ रहे है।इसी संक्षिप्त भूमिका के साथ इस शहर की भौगोलिक स्थिति आंध्रप्रदेश व ओडिशा राज्य के बार्डर पर स्थित होने के कारण इस शहर मे ओडिया और तेलुगू भाषा बोली जाती है।
आज हमारे शहर इच्छापुरम मे हर वर्ष की तरह, इस वर्ष 2022 के ग्रीष्म कालीन तायकांडो  प्रशिक्षण केंप का आयोजन किया जा रहा है।

इसकी अवधि 45 दिनों की रखी गई है जिसमें लगभग 50 प्रशिक्षार्थियों के भाग लेने की संभावना है।

इस आयोजन का शुभारंभ आज दिनांक 15/05/2022 को इस शहर के गणमान्य नागरिकों व प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों के पालकों की उपस्थित मे प्रातः 7 बजे से 9बजे तक जारी रहा।इस दौरान राम बाबू जी जो एक अच्छे मार्शल आर्ट के खिलाड़ी और प्रशिक्षक रह चुके पेशे से वकील है अपने उदगार मे इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए बच्चों का हौसला बढाया।पश्चात सेना मे सेवा काल पूर्ण करने के साथ इस शहर को गौरवान्वित कर रहे आदरणीय वाई वी रेड्डी जी और मैं सवयं एल सी राव ने बच्चों को अनुशासन के प्रति और पालकों को बच्चों के खानपान के प्रति विशेष घ्यान देने की बातों पर जोर दिया।इस स्थान पर एक बहुत ही प्रतिष्ठा व्यापारी पी राजेश जी जिनका इस संस्था को इसके शुरुआत से आर्थिक सहयोग के साथ उचित मार्गदर्शन भी मिलता रहता है वे सवयं भी एक बैडमिंटन के खिलाड़ी है बच्चों के लिए इस आयोजन मे अपनी उपस्थित बढ चढकर रखते हुए इस आयोजन को सफलता प्रदान करते रहने के लिए कहते हुए सभी पालकों को उनके इस साहसपूर्ण कदम के लिए धन्यवाद दिया।मधु जी जो पोलीस विभाग मे है उनके बच्चे भी इस आयोजन का हिस्सा बन सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम के आरंभ को एक अच्छी दिशा दी ,उन्होंने भी इस आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी।
इस प्रकार हमारे बीच महिला शक्ति के रूप मे आदरणीया जयालक्ष्मी जी जो विगत दो वर्ष पूर्व पी टी शिक्षिका के पद से 38 वर्ष के कार्यकाल के पश्चात सेवा निवृत्त हुई.. उन्होंने इस आयोजन के लिए आदरणीय दुर्गा प्रसाद जी को अनेकों बधाई देते हुए उनके साथ गुजारे अपने अनुभवों को बहुत ही सुंदर तरीक़े से विस्तार दिया।यहां पर उपस्थिति प्रायः सभी गणमान्य नागरिक इस शिक्षिका के विदयार्थी रहे  उन्होंने इस वातावरण को देख अपने को बच्चों के बीच पाकर बीते स्कूलों के दिनों को याद किया और बच्चों को इस प्रशिक्षण के लाभ भी बताते हुए उनमें एक विश्वास जगाया। तत्पश्चात इस शहर की मुनीसपल चेयर परसन,विशिष्ट अतिथि पी राज लक्ष्मी जी के उदगार भी बहुत सारगर्भित रहते हुए बच्चों के लिए प्रेरणादायक रहे ,उन्होंने इस संस्था के सभी कर्मठ व्यक्तियों के सम्मान मे अपने उदगार रखते हुए आदरणीय श्री दुर्गा प्रसाद जी को एक नया नाम भी दिया जो सभी सदस्यों को सर्वमान्य भी रहा वह  है 

 आईकान दुर्गा तायकांडो. इच्छापुरम। 

सभी के व्दारा करतल घ्वनि से इसका स्वागत हुआ।पश्चात पालकों की तरफ से इस शहर की एक पाठशाला के आदरणीय गिरि महोदय जो बायोलाजी के शिक्षक है के व्दारा सभी को इस आयोजन के बारे मे और पालकों को बच्चों के आहार पर घ्यान रखने की बात कही.।सभी सदस्यों के संक्षिप्त विवरणों के साथ आदरणीय दुर्गा प्रसाद जी ने बच्चों को इस केंप के दौरान अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी बताते हुए आज भी सभी मंचासीन लोगों के व्दारा इसका वितरण करते हुए घन्यवाद ज्ञापन देकर इस कार्यक्रम के समापन की धोषणा की गई। इस कार्यक्रम का सफल संचालन आदरणीय रामबाबू जी ने किया।।