स्मृति इरानी मांगें माफी, अधीर रंजन का स्पीकर को पत्र
राष्ट्रपति के नाम को गलत तरीके से लेने का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर स्मृति ईरानी से बिना शर्त के माफी जारी करने का आह्वान किया है। उन्होंने स्मृति ईरानी पर राष्ट्रपति के लिए श्रीमती जैसे आदरसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए बगैर बार-बार 'द्रौपदी मुर्मू' चिल्लाने का आरोप लगाया है। अधीर रंजन ने अपने इस बार के पत्र में लिखा है कि मैं दोहराना चाहता हूं कि जुबान फिसल जाने के कारण ही हमारी माननीय राष्ट्रपति महोदया का नाम अनावश्यक और अनुचित विवाद में घसीटा गया। यह अनजाने में हुई गलती इसलिए हुई क्योंकि मैं हिंदी में बहुत अच्छा नहीं हूं। मैंने अपनी गलती पर खेद व्यक्त किया है और माननीय राष्ट्रपति जी से क्षमा मांगी है। लेकिन मैं यह भी बताना चाहता हूं कि जिस तरह से श्रीमती स्मृति ईरानी सदन में माननीय राष्ट्रपति महोदया का नाम ले रही थीं, वह उचित नहीं था। वह माननीय राष्ट्रपति या मैडम या श्रीमती जैसे आदरसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए बगैर बार-बार 'द्रौपदी मुर्मू' चिल्ला रही थीं। यह माननीय राष्ट्रपति के पद के स्तर को कम करने जैसा है। इसलिए, मैं मांग करता हूं कि श्रीमती स्मृति ईरानी से बिना शर्त के माफी जारी करने का आह्वान करता हूं।