वन विहार में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन
भोपाल । भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में अब टूरिस्ट सिंगल यूज प्लास्टिक (प्लास्टिक की थैलियां, डिस्पोजल, स्ट्रॉ, सोडा और पानी की बोतलें) नहीं ले जा सकेंगे। पार्क मैनेजमेंट ने इस पर बैन लगा दिया है। जंगली जानवरों को बीमारियों से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है। पार्क की डायरेक्टर पद्मप्रिया बालकृष्णन ने कहा कि कई बार टूरिस्ट्स पार्क में प्लास्टिक का कचरा छोड़ जाते हैं। इसे जानवर बाद में खाकर बीमार पड़ जाते हैं। जानवरों की सुरक्षा के लिए हमने यह फैसला लिया है। पार्क में घूमने के दौरान पर्यटक अपने साथ कोई भी प्लास्टिक का सामान नहीं ले जा सकेंगे। पानी के लिए एटीएम लगाए गए हैं।