प्रेषक.. लिंगम चिरंजीव राव

विशाखापत्तनम   कल दिनाँक 4/9/2022 को विशाखापत्तनम के पब्लिक लाइब्रेरी मे शाम को समय 6 बजे इस आयोजन मे तेलुगू और हिंदी साहित्यकारों की उपस्थिति मे श्याम मनोहर अनुदित कृति का लोकार्पण श्रीमान गोपीनंवाल शेषाचार्युलू व्दारा और अन्य गणमान्य मंचासीन साहित्यकारों की उपस्थिति में सपन्न हुई।यह कार्यक्रम हिन्दी साहित्य भारती आंध्र प्रदेश इकाई तथा विशाख साहिती के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

भव्य समारोह श्याम मनोहर को राधाष्टमी के पुण्य अवसर पर हमारे समक्ष खड़ा कर दिया वक्ताओं ने इस तेलुगु तथा हिन्दी के मर्मज्ञ साहित्यकारों ने इस अनुदित काव्य की प्रशंसा मे जिन  बातों से सभा को संबोधित करते हुए इस काव्य मे कही बातों से सभी को कृष्ण के समझ ला खडा कर  दिया आचार्य मलयावसिनी का स्वागत भाषण मनभावन रहा।मुल कृति के रचियता श्री वुलुसु वेंकटेर्श्लु ,डा.श्रीकृष्ण मालवीय, डा डी.वी.सूर्याराव,श्री मेडा मस्तान रेड्डी.. का सफल संचालन सभी को याद रहेगा ।
इस में आंध्र प्रदेश इकाई की अध्यक्ष डॉ पी के जयलक्ष्मी, सलाहकार डॉ कृष्ण बाबू तथा संगठन महामंत्री डॉ राजेश कुमार गौड़ व्दारा धन्यवाद ज्ञापन से इस कार्यक्रम का समाप्ति हुई इस भव्य आयोजन की और इस अनुदित काव्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है.।सभी को हार्दिक बधाई ।