शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 38,000 रुपए की सामाग्री दी जाएगी। 11,000 का चेक, 6,000 अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च करने के लिए देंगे। कहने का मतलब ये है कि कुल 55 हजार रुपए तक खर्च होंगे।बिटिया की शादी के लिए 55 हजार रुपए खर्च करेगी ये सरकार, फिर शुरू होगी कन्या विवाह योजना.

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना एक बार फिर शुरू होने वाली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि 21 अप्रैल से हम फिर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू कर रहे हैं। 21 अप्रैल को पहला कार्यक्रम सीहोर ज़िले से शुरू होगा। इस कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे।55 हजार रुपए तक खर्च शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 38,000 रुपए की सामाग्री दी जाएगी। 11,000 का चेक, 6,000 अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च करने के लिए देंगे। कहने का मतलब ये है कि कुल 55 हजार रुपए तक खर्च होंगे।क्या है शर्तें: लाभार्थी के लिए जरूरी शर्त ये है कि कन्या मध्यप्रदेश के मूल निवासी होना अनिवार्य है। कन्या की उम्र 18 वर्ष जरूरी है। कन्या को आर्थिक सहायता केवल सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विवाह करने पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।सामूहिक विवाह कार्यक्रम न्यूनतम 5 जोड़े होने पर ही आयोजित किया जाएगा। लाभार्थी वर्ग में सामान्य,अन्य पिछड़ी जाति ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति शामिल है। इसके लिए आवेदन का कोई शुल्‍क नहीं है।