रोपड़ माइनिंग एक्सईएन पुनीत शर्मा सस्पेंड
पंजाब के खनन मंत्री हरजोत बैंस ने रोपड़ के माइनिंग एक्सईएन पुनीत शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। मंत्री ने कहा कि बरसाती मौसम के दौरान खनन पर पाबंदी लगाई गई है। इसके बावजूद एक्सईएन के इलाके में रात के वक्त खनन हो हो रहा था। जिसके बाद यह फैसला लिया गया। इसके अलावा भी कई तरह की लापरवाही मिली थी। खनन मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि पुनीत शर्मा के इलाके में लगातार गैरकानूनी माइनिंग की शिकायतें मिल रहीं थी। मनाही के बावजूद रोपड़ के खेड़ा कलमोट और दूसरे क्षेत्रों में खनन की शिकायत मिल रही थी। इसके अलावा ड्यूटी के दौरान छोटे साइज वाले कंडों(तराजुओं) को लेकर भी समय पर नोटिस नहीं भेजा गया। इसके अलावा जायज माइनिंग के टारगेट को पूरा करने के लिए भी एक्सईएन ने कार्रवाई नहीं की। जिससे सरकार को वित्तीय नुकसान हुआ। खनन मंत्री हरजोत बैंस ने बताया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 19 मार्च से लेकर अब तक 306 FIR दर्ज की जा चुकी हैं। कई ठेकेदारों की बैंक गारंटी जब्त की जा चुकी हैं। लीगल माइनिंग में ढाई गुना बढोत्तरी हुई है।