Pune: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) की आज पुणे में रैली होनी है, जिसके चलते सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं. पुण मनसे प्रमुख साईंनाथ बाबर ने बताया कि आज की रैली में 10 से 15 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि यह राज ठाकरे (Raj Thackeray) अयोध्या समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे. इधर कयास लगाए जा रहे हैं कि राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray vs Raj Thackeray) पर पलटवार भी कर सकते हैं. उद्धव ने अपनी रैली में राज का नाम लिए बिना तंज कसा था कि कुछ लोग बाबा की तरह चोला ओढ़कर खुदको हिंदुत्व सम्राट समझने लगे हैं.


रैली पर पुलिस ने लगाए कई तरह के प्रतिबंध
पुणे में होने वाली रैली से पहले पुलिस ने कई दिशा-निर्देश जारी करते हुए रैली पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. स्वरगेट पुलिस थाने की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार राज ठाकरे के भाषण से किसी समुदाय का अपमान नहीं होना चाहिए और लोगों में द्वेष पैदा नहीं होना चाहिए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ‘मनसे की रैली के आयोजकों द्वारा निम्नलिखित दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए. रैली के प्रतिभागियों को ऐसा भाषण नहीं देना चाहिए जिससे किसी भी समुदाय का अपमान हो या समुदायों के बीच तनाव पैदा ह. रैली में भाग लेने वाले नागरिकों को आत्म-अनुशासन का पालन करना चाहिए. आयोजकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रैली में भाग लेने वाले लोग आक्रामक नारे नहीं लगाएं.’पुलिस ने यह भी कहा कि सभागार की क्षमता को ध्यान में रखते हुए रैली में आने वाले लोगों की संख्या को सीमित किया जाना चाहिए. साथ ही लाउडस्पीकर से संबंधित सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित मानदंडों का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए. पुलिस के पत्र में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति यहां गणेश कला क्रीड़ा मंच में होने वाली इस रैली में हथियार नहीं ले जाएगा. \