बिलासपुर । वर्ष 2012 से जिला बनने के बाद से पहली बार धान खरीदी में जिला मुंगेली ने नवीन कलेक्टर अजित बंसल,अतिरिक्त कलेक्टर तीर्थराज,डिप्टी कलेक्टर नवीन भगत एवं नवीन खाद्य अधिकारी देवेन्द्र बग्गा की टीम जिसमें खाद्य निरीक्षक संदीप पाण्डेय, डीएमओ. डी. एम. नॉन, नोडल सी.सी.बी. मिलकर। खरीदी शासन के समस्त निर्देशों का पालन समय-सीमा में करते हुये मुंगेली जिले को जो धान खरीदी में पिछड़ा रहता था को एक नई ऊंचाई पर ले गया जो आंकड़े बता रहे है उनके अनुसार जिले में कुल धान खरीदी 3,83,823 मे.टन हुई जिसका निदान (उठाव) त्वरित गति से करते हुये आज दिनांक को समितियों में मात्र 30,000 मे. टन धान उठाव हेतु शेष है। इस प्रकार धान उठाव में रहने वाला हमेशा पिछडऩे वाला जिला मुंगेली धान उठाव में प्रदेश में चौथे स्थान पर है. इसी कम में चावल जमा करने में भी पिछड़े जिला मुंगेली जो बिलासपुर के एफसीआई गोदाम पर निर्भर रहता है, आज की स्थिति में लक्ष्य के विरुद्ध एफसीआई में 48 प्रतिशत चावल जमा एवं नागरिक आपूर्ति निगम में लक्ष्य के विरूद्ध 72 प्रतिशत चावल जमा किया जा चुका है, जो कि एक मुंगेली जिले के लिए उपलब्धि है। खाद्य विभाग की टीम की सजकता एवं मेहनत ही है कि इस खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समय-समय पर पानी बारीश एवं खराब मौसम में भी धान उठाव एवं चावल जमा करने में कोई रूकावट नहीं आने दी तथा बारिस, पानी में धान सुरक्षित रखवाना समय पर धान उठाव करना एवं समय पर चावल जमा कराना जिसका पूरा श्रेय पहली बार धान खरीदी करवा रहे कलेक्टर अजित वसंत एवं उनके टीम को जाता है। वर्तमान में आज दिनांक को मुंगेली जिले की एक समिति धान उपार्जन केन्द्र रामबोद्ध में धान उठाव का कार्य शून्य प्रतिशत शार्टेज के साथ उठाव पूर्ण रूप से कर लिया गया है, इसी तरह अन्य समितियों में उठाव पूर्ण करने में खाद्य विभाग की टीम लगातार प्रयासरत है।