लंबित ऋण प्रकरणों का जल्द से जल्द करें निस्तारण-यादव
जयपुर । पीएम स्वनिधि (स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि) योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स को दिलाने के लिए सभी नगरीय निकायों एवं बैंकों में 18 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2024 तक स्वनिधि भी स्वाभिमान भी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान राज्य के विभिन्न नगर निकायों एवं बैंकों में कैंपों का आयोजन किया जा रहा है, जहां स्ट्रीट वेंडर्स के ऋण आवेदनों से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा, साथ ही नए आवेदन भी लिए जाएंगे।
पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग राजेश यादव की अध्यक्षता में विभाग मुख्यालय पर प्रदेश के प्रमुख बैंकों के राज्य एवं क्षेत्र स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। प्रमुख शासन सचिव ने बैठक में बैंक स्तर पर ऐसे स्वीकृत लंबित आवेदन पत्र जिन पर ऋण वितरण नहीं किया गया है और बैंक स्तर पर लंबित आवेदनों को लेकर बैंक प्रतिनिधियों से चर्चा की। बैठक में श्री यादव ने कहा कि बैंक स्तर पर लगभग 74 हजार आवेदन पत्र लंबित हैं जिन्हें या तो स्वीकृत किया जा चुका है लेकिन ऋण वितरण किया जाना लंबित हैं अथवा आवेदन पत्र स्वीकृत किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि इन लंबित ऋण आवेदन पत्रों का निस्तारण कर स्ट्रीट वेंडर्स को जल्द से जल्द ऋण वितरण सुनिश्चित किया जाए।प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि लगभग एक लाख 72 हजार प्राप्त आवेदनों में से लगभग 71 हजार आवेदनकर्ताओं को स्वनिधि से समृद्धि के अंतर्गत केंद्र सरकार की विभिन्न 8 लाभकारी योजनाओं से जोड़ा गया है।उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि शेष रहे लगभग एक लाख स्वनिधि लाभार्थियों को भी शीघ्र ही केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ने के प्रयास किए जाएं। इसके लिए लाभार्थियों के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से जानकारी दी जाए। उल्लेखनीय है कि स्वनिधि से समृद्धि के अंतर्गत पीएम स्वनिधि लाभार्थियों एवं उनके परिवारों को केंद्र सरकार की आठ प्रमुख जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाता है। इस दौरान श्री यादव ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत लगभग एक लाख स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा यूपीआई के माध्यम से डिजिटल लेनदेन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शेष रहे 78 हजार लाभार्थियों को भी डिजिटल प्लेटफार्म के उपयोग के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों से डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से स्वनिधि भी स्वाभिमान भी पखवाड़े के सफल आयोजन का भी आह्वान किया।