20 मई को आ सकता है निगमों को एक करने का आदेश
नई दिल्ली । दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एकीकृत करने वाला कानून बन जाने के बाद अब इसके लागू होने का इंतजार है। मंगलवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम का कार्यकाल खत्म हो गया है और बुधवार को दक्षिणी निगम का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। इसके बाद 21 मई को पूर्वी निगम का कार्यकाल खत्म होना है। ऐसे में आदेश न आने की वजह से अब अधिकारियों और कर्मचारियों में अपने भविष्य को लेकर संशय बरकरार है।माना जा रहा है कि अब तीनों निगमों को एक करने का आदेश 20 मई तक आ सकता है। जब तक आदेश नहीं आ जाता तब तक महापौर और निगमायुक्त तो अपने पद पर बने रहेंगे। अप्रैल में तीनों नगर निगम के चुनाव होने थे, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नौ मार्च को दिल्ली राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि वह तीनों निगमों को एक करना चाहते हैं। इसके बाद मार्च माह में ही केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्य सभा से तीनों नगर निगमों को एक करने वाले विधयेक को मंजूरी दिलाई।