नीमच । कलेक्‍टर  दिनेश जैन व्‍दारा दो मृत कर्मचारियों के आश्रितों को जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय नीमच में सहायक ग्रेड-3 पर अनुकम्‍पा नियुक्ति के आदेश जारी किए गऐ है। कलेक्‍टोरेट नीमच में बुधवार को कलेक्‍टर  दिनेश जैन ने भानपुरा मंदसौर निवासी  आदर्श पंचोली पिता स्‍व. शम्‍भूप्रसाद पंचोली को एकीकृत बाल विकास परियोजना नीमच शहरी के कार्यालय में सहायक ग्रेड तीन के पद पर नियुक्ति का आदेश प्रदान किया साथ ही भोलाराम कम्‍पाउंड नीमच निवासी कु.अर्चना सैनी पिता स्‍व. राधेश्‍याम सैनी को भी परियोजना अधिकारी कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना नीमच ग्रामीण में सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकम्‍पा नियुक्ति का आदेश प्रदान किया गया है।