भोपाल    आर्चडायसिस ऑफ भोपाल और तारासेवनिया स्थित सेंंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल फॉर एक्सीलेंस के संयुक्त तत्वावधान में तारासेवनिया गांव में देश की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ और ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में एक संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में आर्चबिशप ए.ए.एस. दुरईराज ने अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अर्थ के बारे में बताते हुए कहा - यह एक नए विचारों का अमृत, नए संकल्पों का अमृत और आत्मनिर्भरता का अमृत है। अमृत महोत्सव मनाने का आशय देश में एकता, भाईचारा व सभी धर्मों का सम्मान करना है। कार्यक्रम की शुरुआत में गणमान्य अतिथियों के साथ स्कूल के बैंड ने देशभक्ति गीतों के धुनों के साथ गांव के रास्तों से होते हुए आयोजन स्थल तक जुलुस निकाला।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन द्वारा की गई ।  स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में तारासेवनिया ग्राम के पूर्व सरपंच हिरदेश मीना और वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि पतिराम मेहरा ने अपने सम्बोधन में स्कूल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा की इस प्रकार के आयोजन भारतीय इतिहास के बारे में जानकारी के साथ एकता, ज्ञान और देशभक्ति को बढ़ाते हैं।  स्कूल के डायरेक्टर  फा. जोसफ पी पी ने आज़ादी के महत्व के बारे में बतलाया। तत्पश्चात् बच्चों ने देश के झंडे के इतिहास के बारे में रचनात्मक तरीके से बतलाया। इसके अलावा बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी।  अंत में स्कूल बैंड ने शानदार धुनों के साथ कदमताल मिलाते हुए बहुत आकर्षक प्रस्तुति दी जिसने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का  समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।