भोपाल    डीएसआरडी इन्स्टिट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर , श्रीमती दन्तु सूर्याकुमारी का निधन । पिछले बीस साल से भोपाल में रहने वाली महोदया श्रीमती दन्तु सूर्याकुमारी का 92 वर्षीय की आयु मे , बंसल अस्पताल भोपाल ( म.प्र ) मे , 20 सितंबर 2022 के दिन निधन हो गया है । वह DSRD इन्स्टिट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के बाकी डायरेक्टर्स में से एक थी , और डॉ . दन्तु मुरलीकृष्ण की पूज्य माताजी है जो अपने श्रीमदभगवद्गीता पर आधारित शिक्षाप्रद काम के लिए जाने जाते हैं । वह आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखती है और अपने छोटे बेटे मुरलीकृष्ण के साथ भोपाल में लंबे समय अंतराल से रहती थी ।। वह और उनके पति श्रीमान डीएसआर दीक्षितुलु ने उनके कार्यकाल के दौरान आन्ध्रप्रदेश में अपना सारा जीवन शिक्षण प्रदान के माध्यमसे गरीब छात्रोंक उत्थान के लिए उनको अपने घर पर समायोजित करके , समर्पित कर दिया है । उन्होंने अपने पुत्र मुरलीकृष्ण को भगवद्गीता की अवधारणा के प्रबंधन पहलुओं को कई प्रारूपों में और कई भाषाओं में प्रस्तुत करने प्रेरित किया- जो विशेष रूप से छात्रों और समाज के लिए उपयोगी हो श्रीमती दन्तु सूर्याकुमारी इन्स्टिट्यूट की मुख्य आधारस्तंभ और डीएसआरडी संस्थान की सभी रचनाओं और गतिविधियों के लिए प्रमुख व्यक्ति और मार्गदर्शक ध्रुवतारक है । श्रीमद भगवद्गीता के एल्बम विमोचन के दौरान मध्य प्रदेश के राज्यपाल महोदया और मुख्यमंत्री महोदय और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उनको विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया था । उन्हीं की ख्वाहिश के कारण ही DSRD संस्थान की स्थापना की गई है जिसमें युवाओं को उन्नत करने और उनके करियर पथ को उज्वल बनाने के विशेष उद्देश्य से संस्थान में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा एवम रचनाएँ आलोकित की गई है