पंजाब में आज से सक्रिय होगा मानसून
पंजाब में मंगलवार से फिर मानसून सक्रिय हो जाएगा और तीन दिन तक बारिश होगी। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने से दिन-रात के तापमान में भी गिरावट आएगी। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक माझा में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर व तरनतारन, दोआबा में जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर व नवांशहर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जबकि पूर्वी मालवा में लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला व एसएएस नगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसे में विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि तेज बारिश से निचले इलाकों में जाने से बचें। इस दौरान वाहन चलाते वक्त सतर्कता बरतें।