जयपुर | राजस्थान के बूंदी जिले में बूंदा मीणा की प्रतिमा स्थापित होगी। विधानसभा में शिक्षामंत्री बीडी ने कल्ला ने यह घोषणा की। विधायक रामनारायण मीणा के सवाल के जवाब में बीडी कल्ला ने यह घोषणा की। विधायक रामनारायण मीणा ने पूछा सवाल- घोषणा को 4 साल हो गए। सरकार सुस्त क्यों है। प्रक्रिया में देरी करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्यवाही हो। उल्लेखनीय है कि सरदार बूंदा मीणा की प्रतिमा स्थापित स्थापित करने की मांग को लेकर बूंदी जिले में काफी दिनों से धरन, प्रदर्शन और ज्ञापन देने का दौर चल रहा है। हाल ही में बूंदी के संस्थापक महाराजा बूंदा मीणा की प्रतिमा लगाने के मुद्दे पर अखिल भारतीय मीणा समाज विकास समिति बैनर तले बड़ा प्रदर्शन हुआ था। शहर में जूलुस निकाला गया था। साथ ही चेतावनी दी थी यदि 15 दिन में राज्य सरकार बूंदा मीणा लगवाने की घोषणा नहीं करता है तो प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।