केरल के इस हाई रेंज जिले में एक प्रवासी दंपती ने कथित तौर पर अपने नवजात बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस बात की जानकारी पुलिस की ओर से दी गई है।सात मई को तड़के कुंबुममेट्टु के शांतिपुरम में एक एस्टेट से इस निर्मम हत्या की खबर सामने आई थी। पुलिस ने बताया कि बच्चे का जन्म मध्य प्रदेश के रहने वाले दंपती के घर हुआ था, जो पिछले कुछ समय से रिश्ते में थे और यहां एस्टेट श्रमिकों के रूप में रह रहे थे।पुलिस ने बताया कि बच्चे की हत्या के मामले में 23 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक की मां का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह पुलिस की निगरानी में है। उन्होंने कहा, बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म उस दिन रात 12.30 बजे हुआ था। वे जिस मकान में रह रहे थे, उसके मालिक को सुबह साढ़े छह बजे इस बात का पता चला कि उनके घर में बच्चे का जन्म हुआ और वो मारा गया।पुलिस ने बताया कि मकान मालिक को दंपति रोते हुए दिखे और पूछने पर उन लोगों ने बताया कि उनका बच्चा जन्म लेने के बाद मारा गया। अधिकारी ने कहा, हालांकि, पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर को पता चला कि बच्चे को जन्म के तुरंत बाद गला दबाकर मारा गया था।