पक्षी के टकराने से ठहर गई मेट्रो
नई दिल्ली। यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास ब्लू लाइन पर सोमवार शाम को दिल्ली मेट्रो के पहिए अचानक थम गए। इस दौरान यात्रियों को कुछ मिनटों का सफर पूरा करने में घंटों लग गए। दरअसल, ओवर हेड इक्वीपमेंट टूटने से सोमवार शाम व्यस्त समय में ब्लू लाइन मेट्रो सेवा बाधित हो गई। इससे नोएडा और वैशाली से लेकर द्वारका तक आने-जाने के दोनों रूट पर लगभग पांच घंटे तक यात्री परेशान रहे। ओएचई के ठीक होने के बाद भी आवागमन सामान्य होने में काफी समय लग गया।इस बीच बड़ी संख्या में यात्री बस, आटो और कैब से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए, जिससे सड़कों पर जगह-जगह जाम लग गया। नोएडा और गाजियाबाद में भी ब्लू लाइन के रूट पर यात्री परेशान रहे और कई मेट्रो स्टेशन के अंदर व बाहर यात्रियों की भीड़ लगी रही।ओएचई टूटने के बाद शाम लगभग 6:15 बजे ब्लू लाइन के अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेनें ठहर गईं। काफी देर तक जब मेट्रो नहीं चली तो यात्रियों की परेशानी बढ़ने लगी। शाम के समय लोग अपने कार्यालय व अन्य स्थानों से घर लौट रहे थे, जिससे मेट्रो स्टेशनों पर पहले से ही काफी भीड़ थी। मेट्रो लाइन में खराबी आने के बाद यह भीड़ और ज्यादा बढ़ गई। काफी देर तक जब मेट्रो नहीं चली तो यात्री स्टेशन से बाहर आकर वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने लगे।