नई दिल्ली।  मानसून भले तय समय से पहले भारत में दाखिल हो गया हो लेकिन, अभी भी लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिलती नहीं दिख रही है। कुछ दिनों तक राहत के बाद देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य हिस्से फिर से लू की चपेट में आ गए तथा कई कस्बों और शहरों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। राजधानी में एक बार फिर लू लोगों को बेहाल कर रही है। लगातार दूसरे दिन विभिन्न इलाकों में लू चलने की वजह से लोग घरों में कैद होकर रह गए। वहीं तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जबकि मुंगेशपुर में यह 47.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे शनिवार को दिल्ली में मुंगेशपुर सबसे गर्म स्थान रहा। यही नहीं जून में गर्मी का तीन साल का रिकार्ड भी टूट गया। 'स्काईमेट वेदर' की माने तो उत्तर भारत के कई राज्यों में लू की वापसी होगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्से, दक्षिण हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है।