नोएडा के मटेरियल सप्लायर को मिला 9.64 कैरेट का हीरा
पन्ना की हीरा खदान ने नोएडा के एक मटेरियल सप्लायर की किस्तम को रातों रात चमका दिया। मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 48 निवासी मीना राणा प्रताप को जेम्स क्वालिटी का 9.64 कैरेट का हीरा मिला है। हीरे की कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई है। नोएडा के राणा प्रताप ने अपनी पत्नी के नाम पन्ना के हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर सिरस्वाहा के भरका खदान क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी, जिसे 6 माह बाद मंगलवार को 9.64 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला। उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया है, जिसे आने वाली हीरों की नीलामी में रखा जाएगा।
राणा प्रताप का कहना है कि उनके तीन साथियों के द्वारा उन्हें पन्ना में हीरे मिलने की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने खदान लगाई। पूर्व में भी उन्हें कई छोटे हीरे मिल चुके हैं। हीरा नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह गरीब बच्चों की मदद करेंगे और आगे और बड़े स्तर पर खदान लगाएंगे। वहीं, हीरा पारखी अनुपम सिंह का कहना है कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है, जिसे आने वाली नीलामी में रखा जाएगा। इसकी अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है।