जेपी नड्डा श्रावस्ती से करेंगे अवध में लोकसभा अभियान शुरू
लखनऊ । अवध क्षेत्र में लोकसभा के चुनावी अभियान की शुरूआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। वह 14 जुलाई को श्रावस्ती से जनसभा के जरिए अवध की 16 सीटों को साधेंगे। इससे पहले उनका 27 जून को श्रावस्ती आने का कार्यक्रम तय हुआ था। नड्डा प्रदेश कार्यालय पर बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं। इसमें लोकसभा चुनाव अभियान के लिए कुछ नए अभियानों को तय किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो अवध क्षेत्र की 16 सीटों में से सिर्फ तीन सीटें ही बीजेपी के पास नहीं हैं। अवध क्षेत्र में श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, कैसरगंज, बाराबंकी, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, मोहनलालगंज, हरदोई, सीतापुर, मिश्रिख, धौरहरा, खीरी सीटें हैं। इनमें श्रावस्ती और अम्बेडकरनगर बसपा के पास और रायबरेली सीट कांग्रेस के पास है। बीजेपी का पूरा फोकस तीन सीटों पर ज्यादा है। इनके लिए बीजेपी ने दो साल से ही केंद्रीय मंत्रियों की ड्यूटी लगा रखी है।
इसके बाद लोकसभा सीटों को 21 क्लस्टर में बांटकर एक केंद्रीय मंत्री और एक केंद्रीय पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। यह भी हारी हुई सीटों पर प्रवास कर वहां बूथ स्तर तक का मैनेजमेंट संभाल रहे हैं। इसके साथ ही हारी हुई सीटों पर लोकसभा विस्तारकों की तैनाती की गई है। यह एक-एक घर तक जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। उन्हें हर सीट पर प्रभावशाली लोगों और हार की वजहों की भी जानकारी करके प्रदेश मुख्यालय भेजनी है। जानकारों का कहना है कि जल्द ही इन सीटों पर प्रदेश के मंत्रियों और पदाधिकारियों के प्रवास तय कर दिए जाएंगे। इसके बाद कुछ और बड़े नेताओं की जनसभा तय की जाएगी। चुनाव की घोषणा से पहले बीजेपी की रणनीति एक-एक घर तक अपनी बात पहुंचा देने की है। महाजनसंपर्क अभियान की तारीख अब बढ़ा दी गई है। पहले 15 और फिर अब 18 जुलाई तक इसे चलाने की तैयारी है। अभियान की समीक्षा और आगे की योजना बनाने के लिए बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक रविवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर बुलाई गई है।