जोधपुर | आधुनिक भारत की नई सेमी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन वंदे भारत आज पाली की जनता को भी मिल गई। जोधपुर से पाली पहुंचने पर इसका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं आमजन में इस ट्रेन को देखने एवं इसमें यात्रा करने के लिए जबरदस्त उत्साह देखा गया। वहीं, सबसे बड़े उपखंड मुख्यालय पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव नहीं होने से लोगों की नाराजगी देखने को मिली।जोधपुर से रवाना होकर यह ट्रेन पाली पहुंची, जहां इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा था।

राजस्थान की दूसरी और पाली की पहली वंदे भारत ट्रेन का पाली रेलवे स्टेशन पर दोपहर से ही इंतजार प्रारंभ हो गया था। जिला मुख्यालय पाली, मारवाड़ जंक्शन सहित अनेक स्टेशनों पर क्षेत्रवासियों ने इस ट्रेन का भव्य स्वागत किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा प्रदेश के जोधपुर संभाग में आज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी गई, पाली जिला मुख्यालय पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पहुंचने पर पाली सांसद पीपी चौधरी पाली विधायक ज्ञानचंद पारख सहित अनेक जनप्रतिनिधियों रेलवे अधिकारियों द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट का बाहुमान किया गया।