किडनी रैकेट में डॉक्टर से लेकर टेक्नीशियन तक की बंटी थी जिम्मेदारी
दिल्ली के हौजखास थाना पुलिस के सामने किडनी रैकेट के गिरफ्तार आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि दसवीं पास कुलदीप किडनी प्रत्यारोपण करता था। पुलिस अभी तक ऐसे चार लोगों तक पहुंची चुकी है, जिनकी सर्जरी कर कुलदीप ने किडनी निकाली थी। पुलिस अन्य पीड़ितों के बारे में जानकारी जुटा रही है।पुलिस की पूछताछ में आरोपी कुलदीप ने बताया कि दसवीं के बाद उसने ओटी टेक्नीशियन का डिप्लोमा किया था और फिर 20 वर्षों तक उसने दर्जनों अस्पतालों में काम किया। इस दौरान डॉक्टरों को ऑपरेशन करते हुए देखकर उसने सर्जरी करनी सीखी थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गुहाना में बनाई ओटी में वह किडनी प्रत्यारोपण करता था। यहां गैंग ने 12 कमरों का चार मंजिला भवन किराए पर ले रखा था। इसमें गैंग अपना अस्पताल चला रहा था। फिलहाल, पुलिस ने इमारत सील कर दी है।