हरियाणा में साइबर ठगों ने इंटरनेट मीडिया को बनाया ठगी का अड्डा
हरियाणा । बहादुरगढ़ में लाटरी के नाम पर, केवाइसी अपडेट करने व गूगल पर सर्च किए गए फर्जी टोल फ्री नंबर के जरिये लोगों को धोखाधड़ी के झांसे में फंसाकर ठग हर रोज लाखों रुपये खातों से उड़ा रहे हैं। अब बहादुरगढ़ की बैंक कालोनी निवासी एक व्यक्ति से 25 लाख रुपये की लाटरी लगने का झांसा देकर पांच लाख रुपये ठग लिए। वहीं दूसरे मामले में गूगल पर सर्च किए कस्टमर केयर नंबर पर काल करने से एक सेवानिवृत बैंक कर्मी के खाते से 43 हजार रुपये उड़ा लिए गए। दोनों मामलों में पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।