शराब पीने के शौकीनों के लिए जरूरी खबर
नई दिल्ली । उपराज्यपाल और आम आदमी पार्टी सरकार के बीच अधिकारों की लड़ाई ने दिल्ली-एनसीआर के शराब के शौकीनों को बड़ा झटका दिया है। दिल्ली में शराब और बियर को सस्ता करने का प्रस्ताव दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास था, लेकिन उन्होंने इसे मंजूरी नहीें दी। वहीं, दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पदभार संभालने के साथ ही दिल्ली सरकार के साथ उनकी ठन गई है। ऐसे में लगता नहीं कि दिल्ली में पानी से भी सस्ती शराब और बीयर मिलने की मंजूरी हाल-फिलहाल में मिलेगी। बावजूद इसके दिल्ली सरकार लगातार दबाव बनाए हुए है जिससे उपराज्यपाल ज्यादा दिनों तक इस प्रस्ताव को रोक नहीं सकते हैं।यहां पर बता दें कि दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी के प्रस्ताव के मुताबिक, शराब की बिक्री पर चल रहा अधिकतम खुदरा मूल्य पर 25 प्रतिशत तक की छूट का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव है। अगर उपराज्यपाल इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हैं तो दिल्ली में बियर और विदेशी शराब दोनों ही सस्ती हो जाएंगी।