जयपुर । हैरिटेज निगम द्वारा उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार वर्मा की सीधी मॉनिटरिगं में सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान में बुधवार को विभिन्न बाजारों ओर बड़ी कार्यवाही कर विभिन्न दुकानदारों से 105 किलो पॉलीथिन थेलियों के पैकेट जब्त किये गये व प्लास्टिक की थैलियों में सामान बेचने  पर जुर्माने के रूप में 54 हजार 500 रूपये कैरिगं चार्ज वसूला। 
उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष ने कार्यवाही के बाद स्वास्थ्य शाखा के दस्ते ने बताया कि जब दल विभिन्न बाजारों में पॉलीथिन जब्त करने पहुॅंचा तो दुकानदारों में खलबली मच गई। आशीष कुमार ने कहा कि सिगंल यूज प्लास्टिक अभियान की कार्यवाही का दायरा ओर बढ़ाया जायेगा व और ज्यादा बड़ी कार्यवाहियां प्लास्टिक थेलियों के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिये की जायेगी। हैरिटैज महापौर एवं आयुक्त विश्राम मीणा ने उपायुक्त स्वास्थ्य सहित स्वास्थ्य शाखा के दस्ते में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की मुस्तेदी से  की गई कार्यवाही के लिए सराहना की व कहा कि यह अभियान अब ओर तेजी से चलाया जायेगा व सख्ती भी की जायेगी ।