दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी और गरज के साथ हुई बारिश
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली है। गरज के साथ बारिश हो रही है। जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी से काफी राहत मिली है। उत्तर-पश्चिम भारत में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। इसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिल रहा है। चार बजते ही दिल्ली एनसीआर में एकाएक मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई।क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र , दिल्ली के मुताबिक पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने बताया कि रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी, मटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल सिकंदर राव, हाथरस में भी हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।