शाजापुर शहर से सटे लाहौरी सांप खेड़ा के बड़ले पर पवन चक्की विंड मेल में गुरुवार की दोपहर में अचानक जोरदार आग लग गई। आसपास के इलाके में धुआं ही धुआं हो गया।

बताया जा रहा है कि तेज गर्मी और अचानक पवन चक्की में शार्ट सर्किट हुआ और विंड मेल में आग लग गई। आग लगते ही खतरनाक धुआं उठता देख आसपास के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पवन चक्की के अधिकारियों को दी। वहीं, आग लगने का वीडियो अपने मोबाइल से कैद कर लिया।

इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह  से पवन चक्की में आग लगी और आसपास के क्षेत्र में जमकर धुआं ही धुआं उठने लगा। फिलहाल, पवन चक्की से संबंधित अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं। पवन चक्की में लगने वाली आग से लाखों रुपये के नुकसान के आशंका जताई जा रही है। साथ ही बताया जा रहा है कि अधिक तापमान भी आग का कारण हो सकता है। फिलहाल, टेक्निकल टीम पवन चक्की में लगने के कारणों की जानकारी जुटा रही है।