भोपाल। भेल मे काम के दौरान काफी उचाई से गिरकर श्रमिक की जान चली गई। बताया गया है कि गोविंदपुरा थाना इलाके मे स्थित भेल कारखाने में टीनशेड मे काम के दौरान मजदूर काफी उचांई से जमीन पर गिर गया। हालांकि उसे तत्काल ही इलाज के लिये कस्तूरबा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरो ने उसे शुरुआती चेकअप के बाद ही मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है, मूलरुप से उत्तराखंड का रहने वाला मृतक युवक करीब फीट की ऊंचाई से नीचे गिरा था। घटना दोपहर ढाई बजे की है, जिसमे अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजते हुए मर्ग कायम कर पडताल शुरु कर दी है। थाना पुलिस ने बताया कि मूल रुप से ग्राम बख्तानपुरा, हरिद्वार, उत्तराखंड का रहने वाला 24 वर्षीय तालिब पिता ताइमोर राजधानी मे ए-सेक्टर गोविंदपुरा में रहकर भेल मे श्रमिक था। बीती दोपहर ढाई बजे वो अपने एक अन्य साथी मजूदर के साथ पीडीएस कंस्ट्रक्शन के सामने टीनशेड लगा रहा था। टीनशेड चढ़ाते समय अचानक तालिब का सतुंलन बिगड गया ओर वो उचाई से सिर के बल नीचे जमीन पर आ गिरा। हादसे मे उसके सिर घातक चोट आई थी। साथी कर्मचारी उसे उपचार के लिये कस्तूरबा अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।