पूर्व DGP मैथिली शरण गुप्ता जी से समग्र चेतना की खास बातचीत
Samagra Cehtna Exclusive,पूर्व DGP मैथिली शरण गुप्ता जी से समग्र चेतना की खास बातचीत।
हमारा प्रतिनिधि हमारी बात पार्लियामेंट या उसके बाहर भी रखने में पूर्णतया असमर्थ है अंदर वह पार्टी व्हिप और बाहर पार्टी अनुशासन से बंधा है । वह परिस्थितियोंबस उनसे बाहर नही निकल पाता है।हमें पार्टी विहीन प्रजातंत्र, अपराधी विहीन राजनीति, खर्च विहीन चुनाव व्यवस्था स्थापित करना होगी।छोटा सोचना व्यक्ति, समाज व राष्ट्र के प्रति अपराध है आओ हम बड़ा सोचें, क्रियान्वित करें व भारत को अपराधी मुक्त राजनीति, पार्टी मुक्त प्रजातंत्र, खर्च मुक्त चुनाव व्यवस्था, टेक्स मुक्त अर्थव्यवस्था, जहर मुक्त कृषि व एक समृद्धशाली भारत का निर्माण करें।Crime Free Bharat YouTube चैनल पर उपलब्ध आडियो एवं वीडियो को ध्यान से सुनें यदि अच्छा लगे तो लाइक एवं कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दे, आपके महत्वपूर्ण सुझावों को हम अपनी रणनीति में जरूर सम्मिलित करेंगे उन्हें क्रियान्वयनित करवायेंगे।कृपया युटयूब चैनल CrimeFreeBharat को मय साथियों सब्सक्राइब कर अपने देश को अपराध मुक्त बनाएं, जनतांत्रिक भावनाओं के अनुरूप बनाएं, ब्यूरोक्रेसी को संवेदनशील , जबाव देह व सही अर्थों में जनसेवक व देश के विकास में सार्थक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करें।हे पार्थ, गांडीव उठाओ, यह धर्मयुद्ध है इसे लड़ना ही होगा अन्यथा हमें धनुर्धारी के बजाय कायर के रूप मे याद किया जाएगा।
Subscribe युटयूब चैनल CrimeFreeBharat,
जय हिन्द, जय भारत,
वंदे मातरम्, मैथिली शरण गुप्त, IPS (Rtd)
राष्ट्रीय अध्यक्ष, अपराध मुक्त भारत मिशन एवं पूर्व महानिदेशक पुलिस सुधार