जयपुर । राजस्थान मिशन 2030 के तहत दस्तावेज, विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन शासन सचिव, स्कूल शिक्षा नवीन जैन की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए गठित पीएमयू के सभी नो समूहों के प्रभारी उपस्थित रहे। जैन ने डॉक्यूमेंट निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार तय प्रक्रियानुसार सम्पादित करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किये। जैन ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 के लिए सम्मानित नागरिकगणों, विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से ऑनलाइन सुझाव, विचार आमंत्रित किये जा रहे है। यह पोर्टल 01 सितम्बर, 2023 से ऑनलाइन है। इसी प्रकार जन कल्याण ऐप पर विद्यालय सहायकों द्वारा फेस टू फेस सर्वे किये जा रहे हैं। इन विद्यालय सहायकों द्वारा लगभग 20 लाख फेस टू फेस सर्वे 15 सितम्बर, 2023 तक किये जाने हैं। जैन ने निर्धारित समय पर सर्वे पूरे किये जाने के लिए इसकी नियमित प्रगति की मॉनिटरिंग हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। फेस टू फेस सर्वे के लिए फिजिकल फॉर्म समस्त राजकीय विद्यालयों को प्रेषित कर दिये गये हैं।  जैन ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने हेतु निर्धारित प्रक्रियाओं में राज्य के 9 संभागों पर संयुक्त निदेशक, शिक्षा द्वारा संभाग स्तर पर बैठक आयोजित कर सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। प्रत्येक संयुक्त निदेशक को सुझावों को संकलित कर राज्य पीएमयू को प्रस्तुत किये जायेंगे। इस प्रक्रिया द्वारा जमीनी स्तर पर प्राप्त सुझावों को विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया जा सकेगा। जैन ने बताया कि राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों से राजस्थान मिशन 2030 पर उनकी कल्पनाओं, सुझावों को प्राप्त करने हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक विद्यालय से जूनियर व सीनियर वर्ग में चयनित 4 निबंध पीइइओ स्तर को, पीइइओ द्वारा सीबीइओ कार्यालय, सीबीइओ द्वारा उत्तरोत्तर जिला कार्यालय को चयनित 4 निबंध प्रेषित किये जायेंगे। इस प्रकार प्रत्येक जिले द्वारा चयनित 4 निबंध राज्य स्तर पर प्रेषित किये जायेंगे।