दिल्ली-एनसीआर में सोशल मीडिया के जरिए धड़ल्ले से नशे का कारोबार करने वाले ड्रग्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन किलो गांजा समेत कई नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। राजीव गुप्ता नाम के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर 18 फरवरी को कमला नगर में एक पैन एनसीआर ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। अभियुक्त राजीव गुप्ता पूरे एनसीआर नेटवर्क चला रहा था, जो व्हाट्सएप, रैपिडो और पेटीएम जैसे सोशल मीडिया ऐप का उपयोग कर डीयू के छात्रों और एनसीआर के कैफे को निशाना बना रहा था।

डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि एक औचक छापेमारी की गई और उसके कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किए गए- गांजा- लगभग तीन किलो, चरस- 0.5 किलो, मेथामफेटामाइन, दो वेइंग मशीन, दो स्मार्टफोन जिसमें कई सोशल मीडिया अकाउंट हैं।