डोटासरा बोले- मोदी को 8 साल बाद याद आया मानगढ़
जयपुर । पीएम नरेंद्र मोदी के मानगढ़ धाम दौरे पर राजस्थान में सियासत तेज हो गई है। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने मोदी के दौरे पर राजनीतिक व्यंग करते हुए इसे केवल चुनावी राजनीति से प्रभावित दौरा बताया। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि पीएम मोदी को अब गुजरात चुनाव को देखते हुए 8 साल बाद मानगढ़ धाम याद आया है। जल्द ही 12 महीने में राजस्थान में चुनाव हैं। पीएम मोदी की हर चीज जैसे शब्द,चाल, वेशभूषा वोट बैंक को देखकर तय होती है। वैसे तो मानगढ़ धाम दौरा चुनावी राजनीति से प्रभावित है लेकिन फिर भी अगर मोदी धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की घोषणा भी करते हैं तो हम स्वागत करेंगे।
डोटासरा ने कहा कि राजस्थान से 25 सांसद होने के बावजूद मोदी सरकार ने राजस्थान को कुछ नहीं दिया। अब अगर राजस्थान को कुछ देते हैं तो हम स्वागत करेंगे। वहीं इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को याद करते हुए डोटासरा ने कहा कि आज देश में मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को भुलाना शुरू कर दिया है। पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी का नाम तक नहीं लिया जाता जबकि देश के विकास में उनके योगदान को हर देशवासी जानता है। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और कांग्रेस विधायक रामनिवास गावडिय़ा के बीच जुबानी जंग के मामले में डोटासरा ने कहा कि पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम किसी को नहीं करना चाहिए। जो कोई इस तरह की बात कर रहा है। वो सब संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के संज्ञान में है। क्योंकि संगठन महासचिव ने राजस्थान के परिपेक्ष में गाइडलाइन जारी कर रखी है। ऐसे में जो भी पार्टी के खिलाफ बयान देता है उस पर हाईकमान की सीधी नजर है।