दौसा । राजस्थान में दौसा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के  रेटा गांव में रविवार को 2 पक्षों में विवाद पर पहुंची पुलिस ने एक महिला को धक्का देकर गिरा दिया। वहीं घटना का वीडियो बना रहे शख्स पर एसएसओ ने पत्थर फेंके। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार खारवाल ढाणी में छुट्‌टन व उसके चचेरे भाई राजू खरवाल के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस मामले में कोर्ट ने जमीन पर स्टे लगा रखा है। सुबह 11 बजे राजू खरवाल द्वारा जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। छुट्‌टन और उसके परिवार ने इसका विरोध किया व पुलिस को इसकी सूचना दी। थानाधिकारी महावीर सिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान छुट्‌टन के पक्ष की महिलाओं का पुलिस से विवाद हो गया। पुलिस ने महिला के साथ धक्का-मुक्की की। इस दौरान एक युवती ने थानधिकारी की गिरेबान पकड़ लिया। पुलिस द्वारा महिलाओं से अभद्रता का एक शख्स छत से वीडियो बना रहा था। उसने आरोप लगाया कि एसएसओ ने भी पत्थर फेंके हैं। वहीं एसएचओ महावीर सिंह का कहना है कि दो पक्षों में विवाद की सूचना पर पहुंचे तो महिलाएं पुलिस से ही उलझ गईं। इस मामले में संतरा देवी, रसाल देवी, नीतू देवी, गुलाब देवी, नाथूलाल, मुकेश, धर्म सिंह व एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। इसी प्रकरण में छुट्टन 3 बार पानी की टंकी पर भी चढ़ चुका है। हाल ही में 2 जून को एसडीएम व पुलिस की समझाइश से वह 48 घंटे बाद टंकी से उतरा था।