छोटा सोचना व्यक्ति, समाज व राष्ट्र के प्रति अपराध है आओ हम बड़ा सोचें, क्रियान्वित करें व भारत को अपराधी मुक्त राजनीति, पार्टी मुक्त प्रजातंत्र, खर्च मुक्त चुनाव व्यवस्था, टेक्स मुक्त अर्थव्यवस्था, जहर मुक्त कृषि व एक समृद्धशाली भारत का निर्माण करें।

राजनेताओं की सोच बदलकर उन्हें जनहित के निर्णयों के लिए विवश करें। संविधान एवं नियम कानूनों को जनतांत्रिक भावनाओं के अनुरूप बनाएं, ब्यूरोक्रेसी को संवेदनशील , जबाव देह व सही अर्थों में जनसेवक व   देश के विकास में सार्थक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करें।

हमारा प्रतिनिधि हमारी बात पार्लियामेंट या उसके बाहर भी रखने में पूर्णतया असमर्थ है अंदर वह पार्टी व्हिप और बाहर पार्टी अनुशासन से बंधा है । वह परिस्थितियोंबस उनसे बाहर नही निकल पाता है।

हे पार्थ, गांडीव उठाओ, यह धर्मयुद्ध है इसे लड़ना ही होगा अन्यथा हमें धनुर्धारी के बजाय कायर के रूप मे याद किया जाएगा। 


Subscribe युटयूब चैनल CrimeFreeBharat,                            जय हिन्द,
 जय भारत,
वंदे मातरम्, 

मैथिली शरण गुप्त, IPS (Rtd)
राष्ट्रीय अध्यक्ष, अपराध मुक्त भारत मिशन एवं पूर्व महानिदेशक पुलिस सुधार, मध्य प्रदेश