जयपुर । अलवर के धोबी गट्टा दाई की गुमटी पर प्राचीन हनुमान, शिव मंदिर का रास्ता खुलवाने के लिए स्थानीय निवासियों ने आर्मी के खिलाफ बच्चों को हनुमान जी का स्वरूप देकर प्रदर्शन किया और स्थानीय प्रशासन से रास्ता खुलवाने की मांग रखी। 
विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष दिलीप मोदी ने बताया कि मंदिर का रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मौके पर करीब 1 महीने से धरना भी दे रखा है, लेकिन उसके बावजूद भी जिला प्रशासन व आर्मी से जुड़े अधिकारी मंदिर का रास्ता नहीं खुलवा पा रहे है। आर्मी द्वारा इस मंदिर के रास्ते पर 2 साल से तारबंदी की हुई है मंदिर का रास्ता खुलवाने को लेकर काफी बार स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, लेकिन जिला प्रशासन ने भी लोगों की इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया. इसलिए आक्रोशित होकर लोगों ने जेल सर्किल पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू किया है। उन्होंने कहा कि जब तक जिला प्रशासन द्वारा मंदिर का रास्ता खुलवाने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा, तब तक मौके पर जाम लगा रहेगा। उन्होंने कहा कि हनुमान व शिव मंदिर से स्थानीय लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और करीब 2 साल से मंदिर तारबंदी के अंदर बंद है. मंदिर में पूजा पाठ नहीं हो रही है, पहले जब इस मंदिर का रास्ता खुला हुआ था तभी स्थानीय लोग व महिलाएं मंदिर में पूजा पाठ के लिए जाती थी, लेकिन जब से आर्मी द्वारा तारबंदी हुई है जब से मंदिर बंद है।