बिलासपुर में नगर निगम की टीम ने सड़क किनारे लगी दुकानों में बुलडोजर चलवा दिया। नगर निगम का अतिक्रमण अमला मंगलवार को दोपहर से लेकर शाम तक सरकंडा के राजकिशोर नगर क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाने पहुंचा था। इस दौरान राजकिशोर नगर चौक में सड़क किनारे अवैध कब्जा कर बनाए गए दुकानों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। वहीं, दुकान के बाहर बनाए गए शेड को भी हटाया गया। टीम ने कार्रवाई के दौरान 12 से अधिक दुकानों को तोड़ दिया। वहीं, दुकान के सामने कब्जा जमाकर सामान निकालने वालों पर भी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई। निगम की इस कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध भी किया। उनका कहना था कि नगर निगम को गरीबों का अवैध कब्जा नजर आता है। वहीं, रसूखदारों के अवैध निर्माण हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते।

नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी प्रमिल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को राजकिशोर नगर चौक से बहतराई रोड में भी अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। नगर निगम कमिश्नर ने लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।