जयपुर । पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने से देश में बढ़ रही महंगाई के विरोध में शहर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने जयपुर शहर सहित आठ विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। जयपुर शहर लोक सभा के आठों विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय विधायकों और विधायक प्रत्याशियों के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन हुए जयपुर शहर में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सर्किल पर विरोध प्रदर्शन हुआ। 
खाचरियावास के नेतृत्व में कार्यकर्ता खाली सिलेंडर और गधा गाड़ी में बैठकर कलेक्ट्रेट सर्किल पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। कलेक्ट्रेट सर्किल पर विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार ने लोगों की फिक्र करना छोड़ दिया है। महंगाई और बेरोजगारी से देश का युवा परेशान हो गया है। सरकार किसी भी पार्टी की हो, देश के युवाओं, बेरोजगारों और सभी वर्गो के रोजगार की व्यवस्था करना पहली जिम्मेदारी है। केंद्र सरकार देश के लोगों को रोजगार छीनने में लगी हुई है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों का कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर विरोध करते रहेंगे। प्रदर्शन के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाली सिलेंडर दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया।