बर्फबारी से आएगी शीतलहर
जयपुर । बीते तीन दिनों से प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने के साथ ही गर्मी और उमस ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहने के चलते दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी के साथ ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू किया। इस दौरान जहां दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई, तो वहीं इस दौरान दिन का तापमान जहां सभी जिलों में करीब 34 डिग्री के पार पहुंच चुका है, तो वहीं प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान भी 15 डिग्री के पार दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन और रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान जहां फलोदी में 20.4 डिग्री के साथ फलोदी में सबसे गर्म रात दर्ज की गई तो वहीं 38.7 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. साथ ही राजधानी जयपुर में भी इस दौरान दिन का तापमान जहां 35 डिग्री दर्ज किया गया, तो वहीं रात का तापमान भी राजधानी जयपुर में 18.9 डिग्री पर पहुंच चुका है.प्रदेश में फिर से तापमान में बढ़ोतरी के साथ हल्की गर्मी सताने लगी है, बीते 3 दिनों से लगातार दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. बीते 24 घंटों में करीब 1 से 2 डिग्री तक दिन-रात का तापमान बढ़ा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के करीब सभी जिलों में तापमान पूरी तरह से शुष्क बना रहने के चलते फिलहाल अगले कुछ दिनों तक तापमान मिला जुला दर्ज होने की संभावना है, तो वहीं आने वाले एक सप्ताह में पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी का असर राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है, जिसके बाद राजस्थान के अधिकतर जिलों में दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.।