महाराष्ट्र के नागपुर में एक 15 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार छात्रा के साथ स्कूल के केयरटेकर द्वारा कथित रूप से छेड़छाड़ किए जाने के बाद भीड़ ने सोमवार को एक आवासीय स्कूल पर हमला कर दिया। भीड़ ने फर्नीचर और वाहनों में जमकर तोड़फोड़ मचाई। कथित छेड़छाड़ 8 दिसंबर को हुई थी और घटना के बारे में पता चलने पर लड़की के रिश्तेदार और उनके दोस्त स्कूल में इकट्ठे हो गए थे।

एमआईडीसी थाने के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना जैताला इलाके में एक स्कूल-सह-छात्रावास में हुई और 28 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।अधिकारी ने बताया कि लड़की के परिजन इस बात से नाराज थे कि सूचना देने के बावजूद पुलिस देर से मौके पर पहुंची। छात्र के माता-पिता ने कहा कि वे स्कूल प्रबंधन और एमआईडीसी पुलिस से नाराज हैं, उन्होंने दोनों पर घटना की जांच में सुस्ती का आरोप लगाया। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है।