बिहार : जमुई के झाझा थाना अंतर्गत रेलवे हाई स्कूल रेलवे तालाब के पास एक विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अजगर पर होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों में डर का माहौल बन गया था।

वहीं अजगर निकलने की सूचना ग्रामीणों ने वन के कर्मी को फोन पर देने की कोशिश की पर वन विभाग के कर्मी से संपर्क नहीं हो पाया। बाद स्थानीय युवाओं ने खुद हिम्मत दिखाते हुए विशालकाय अजगर का रेस्क्यू करने की कोशिश किया। काफी मशक्कत के बाद युवाओं ने अजगर का रेस्क्यू कर यश राज अस्थान समीप वन क्षेत्र में छोड़ दिया।

इस अजगर की रेस्क्यू की घटना युवाओं ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो मंगलवार का बताया जाता है।अजगर सांप करीब 10 फीट लंबी और विशालकाय थी। इस दौरान कई लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई।