राष्ट्रीय सुरक्षा पर कान्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे अमित शाह
चंडीगढ़ । गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को चंडीगढ़ के दौरे पर रहेंगे। यहां वे ड्रग तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक कान्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। गृहमंत्री के अलावा नेशनल कान्फ्रेंस को पंजाब के गर्वनर और चंडीगढ़ के एडमिनिस्ट्रेटर बनवारीलाल पुरोहित, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, जम्मू कश्मीर के लेफ्टीनेंट गर्वनर व सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण मंत्री संबोधित करेंगे।दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी और कोलकाता की नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम कान्फ्रेंस के दौरान 30,000 kg ड्रग्स को जलाएगी। NCB ने ड्रग को खत्म करने का अभियान 1 जून को शुरू किया था। इसके तहत 29 जुलाई तक 11 राज्यों में 51,217 kg नार्कोटिक्स को नष्ट किया गया। 'आजादी का अमृत महोत्सव' के मौके पर NCB ने प्रतिज्ञा ली है कि यह आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 75,000 kg ड्रग्स को खत्म करेगा