नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सम्मेलन में पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। शाह पंजाब राजभवन में नशीले पदार्थों के नियंत्रण पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सम्मेलन में शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की निगरानी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 30 हजार किलो से अधिक जब्त की गई दवाओं को चार स्थानों पर नष्ट किया जा रहा है। इससे पहले चंडीगढ़ पहुंचने पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल,चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर और चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने गृहमंत्री का स्वागत किया।मादक पदार्थों की तस्करी व राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर उत्तरी राज्यों के मुख्यमंत्री सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ये सम्मेलन उत्तरी राज्य में नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए रणनीति बनाने में कारगर रहेगा। युवा हमारी बहुत बड़ी ताकत हैं, हम नशे की समस्या को नजरअंदाज नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि पंजाब और दिल्ली के साथ लगते जिलों में नशा एक समस्या बन रहा है। हरियाणा में दूसरे राज्यों से ड्रग्स की खेप आ रही हैं।