छिंदवाड़ा । प्रदेश भाजपा ने सौंसर के अजय धवले को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने यह नियुक्ति की हैं। प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने नियुक्ति पत्र जारी कर श्री धवले को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में श्री धवले ने अगस्त में भाजपा की सदस्यता ली थी। श्री धवले न्यूज़ चैनल पर डिबेट प्रदेश भाजपा की ओर से पक्ष रखते हैं। वे भाजपा के सबसे कम उम्र के युवा प्रवक्ता होंगे। श्री धवले एवं उनका परिवार सामाजिक क्षेत्र से जुड़ा हुआ । छात्र जीवन से ही वे संघ परिवार और विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं और भाजपा के थिंक टैंक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं भाजपा सरकार की नीतियों पर लेखन का कार्य करते हैं। वह लंबे अरसे से छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में दिव्यांगजनों एवं मनोरोगियों के समग्र विकास के लिए अपनी स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान के माध्यम से कार्यरत हैं। अजय एवं उनकी संस्था को दिव्यांगजनों एवं मनोरोगियों हेतु की गई मानवीय सेवाओं हेतु राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है। श्री धवले देश के विभिन्न समाचार पत्रों व मासिक पत्रिकाओं में राष्ट्रवादी विचारों, विदेश नीति एवं अर्थव्यवस्था पर नियमित रूप से लेख लिखते रहते हैं। उनके लेखों को भाजपा केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा भी प्रकाशित किया जाता हैं। वर्तमान में जिले के सौंसर, पांढुर्णा एवं जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र और इंदौर, छतीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा और महाराष्ट्र के नागपुर जिले में अपने सामाजिक कार्यों से भी सक्रिय है। श्री धवले समाजसेवी के साथ ही कॉर्पोरेट अधिवक्ता भी हैं। वे विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता हैं एवं नागपुर में एक महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं। श्री धवले ने नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष  विष्णुदत्त शर्मा ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी और प्रदेश भाजपा संगठन का धन्यवाद किया है। श्री धवले कहा ने कहा कि मेरे जैसे सामान्य परिवार से आने वाले कार्यकर्ता को पार्टी ने जो दायित्व सौंपा है,उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।